प्रहार: ऑपरेशन क्लीन पर उठे सवाल, उत्तर प्रदेश कैसे बनेगा उत्तम प्रदेश
nancyb
Updated at:
23 Sep 2019 10:57 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
हमारा आज का प्रहार है तार तार हो रही यूपी की कानून ब्यवस्था पर...हम तार तार इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज ही राजधानी में लगातार चौथे दिन फायरिंग की वारदात हुई ..जिसमें एक रेलवे कर्मचारी को गोली मार दी गई और उसकी हालत गंभीर है..बाईक पर सवार बदमाशों ने 5 राउंड गोलियां दागीं ..वो भी मशहूर वृन्दावन गेस्ट हाउस के सामने..उधर फतेहपुर में एक युवती ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के बड़े बेटे अनिल प्रजापति और उसके साथियों के खिलाफ अपहरण और छेड़खानी का मुक्दमा दर्ज कराते हुए अदालत से सुरक्षा की गुहार लगाई है...मतलब उनका भरोसा अब पुलिस पर नहीं रहा..फतेहपुर से दूर हापुड़ में दानिश नाम के दरिंदे ने एक 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म किया और पुलिस उसे अब तक नहीं गिरफ्तार कर पाई है..मैनपुरी का मामला भी आप भूले नहीं होंगे..जहां हास्टल में छात्रा की मौत के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं...और मृतक छात्रा के परिजन ..पुलिस से नाराज हो कर,..असंतुष्ट हो कर अब भूख हड़ताल पर बैठेंगे...अमरोहा पुलिस की क्रार्यशैली पर भी गंभीर सवाल हैं..वहां रात की गश्त के दौरान गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर ...थाने में पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गया...और ये घटनाएं तब हो रही हैं जब सूबे की सरकार और पुलिस के मुखिया..इसे लगातार अराधमुक्त बनाने का दावा कर रहे हैं..हम आज इन आपराधिक वारदातों की बात करते हुए प्रहार करेंगे यूपी में खोखली कानून ब्यवस्था पर..और अपराधमुक्त होने के झूठे दावे पर...हम आज प्रहार करेंगे पुलिस के ऑपरेशन क्लीन के प्रभावहीन दिखने पर....और हम आज प्रहार करेंगे...उन नितियों पर भी जिनकी वजह से ऐसे हालात पैदा हो रेह हैं...