Ayodhya में Ram Mandir निर्माण शुरू होते ही जमीन के दाम 'आसमान' पर| Ganga Prime| ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
18 Sep 2020 10:22 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
राम जन्मभूमि पर राम मंदिर के निर्माण की शुरुआत से पहले ही अयोध्या का कायाकल्प शुरू हो चुका था, लेकिन राम मंदिर का भूमिपूजन और फिर मंदिर निर्माण शुरू होने के साथ ही अयोध्या में जमीन की मांग बढ़ गई है. जिसकी वजह से जिले में जमीन की कीमतें तेजी से बढ़ती जा रही हैं. दरअसल, राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या में पर्यटन बढ़ने की भारी संभावना है. जिसे देखते हुए अभी से होटल और रेस्टोरेंट और धर्मशालाएं खोलने के लिए जमीन की तलाश शुरू हो गई. इसी के चलते अयोध्या में जहां जमीनें बिस्वा या बीघे में बेची जा रही थीं. वहां अब प्रति स्क्वायर फिट की कीमत पर बिकने लगी हैं, क्योंकि बड़े उद्योगपति भी अब यहां पर्यटन की संभावना को देखते हुए अयोध्या में निवेश करना चाह रहे हैं, इसीलिए लगातार प्रभु राम की नगरी में जमीन की कीमतों में भी उछाल देखा जा रहा है.