Bikaru Kand: किसने गायब की Vikas Dubey के हथियारों की फाइल?| Ganga Prime
ABP Ganga
Updated at:
15 Oct 2020 12:04 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
बात कानपुर के विकास दुबे कांड की, जिसमें पहले से ही अपनी किरकिरी करवा चुकी कानपुर पुलिस के बाद अब जिला प्रशासन का एक बड़ा कारनामा सामने आया है, क्योंकि कलेक्ट्रेट में विकास दुबे के हथियारों के लाइसेंस से जुड़ी एक अहम फाइल गायब हो गई है. विकास दुबे के खिलाफ दर्ज मुकदमे के मुताबिक, उसने 25 जुलाई 1997 को हथियार का लाइसेंस हासिल किया था. जिसकी फाइल तब विजय रावत नाम के असिस्टेंट क्लर्क के पास थी, लेकिन वो फाइल अब कलेक्ट्रेस दफ्तर से गायब हो चुकी है. इसके अलावा दफ्तर से हथियारों के लाइसेंस की 200 और फाइलें भी गायब हैं. ये मामला तब सामने आया जब बिकरू कांड के बाद विकास दुबे समेत कई लोगों के हथियारों के लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई शुरू हुई. जिसके लिए फाइलें मंगवाई गई थी, लेकिन कोई फाइल पेश नहीं की जा सकी. जिसके बाद फाइलों का रखरखाव करने वाले क्लर्क विजय रावत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.