Aligarh: पहले सेनेटाइजर लगाया फिर निकाली बंदूक और लूट ले गए 35 लाख का सोना| Ganga Prime | ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
11 Sep 2020 09:51 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
अलीगढ़ में आज बदमाशों ने दिनदहाड़े लाखों की लूट वारदात को अंजाम दे दिया. ये घटना अलीगढ़ के बन्नादेवी इलाके की है, जहां एक ज्वेलर्स की दुकान में दिनदहाड़े तीन बाइक सवार घुस आए और फिल्मी स्टाइल में पिस्टल दिखाकर करीब 35 लाख कीमत का सोना और 40 हजार रुपये की नकदी लूट ली. घटना से आसपास के इलाके में खलबली मच गई. पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. बदमाश अचानक दुकान में घुसे. पहले सेनिटाइजर लगाया और उसके बाद बंदूक की नोंक पर पूरी वारदात को अंजाम दिया. ज्वेलर से लूट की सूचना मिलते ही जिले के आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए. एसपी सिटी और एसपी क्राइम के नेतृत्व में बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रहा है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं. पुलिस सीसीटीवी रिकॉर्डिंग के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.