BJP के सातवें मुस्लिम सांसद बने Zafar Islam, राज्यसभा चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित| Ganga Prime
ABP Ganga
Updated at:
04 Sep 2020 11:18 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
BJP नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिए गए है. इसके साथ ही वो बीजेपी के सातवें मुस्लिम सांसद बन गए हैं. बीजेपी के यूपी महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने राज्यसभा सीट पर हो रहे हुए उपचुनाव से अपना नामांकन वापस ले लिया. जिसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता जफर इस्लाम को निर्विरोध चुना लिया गया. जफर इस्लाम BJP के सातवें ऐसे मुस्लिम नेता हैं, जो संसद पहुंचे हैं. जफर इस्लाम का कार्यकाल नंवबर 2022 तक के लिए है. जफर इस्लाम की गिनती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बेहद करीबियों में होती है. इसके अलावा पूर्व कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को BJP में लाने का श्रेय भी जफर इस्लाम को ही दिया जाता है.