Ganga Prime: राम मंदिर को लेकर राम विलास वेदांती और नृत्य गोपाल दास की मुलाकात | ABP Ganga
ABP News Bureau
Updated at:
02 Jun 2020 10:36 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर की ऊंचाई और भव्यता बढ़ाने को लेकर भाजपा के पूaर्व सांसद और राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य राम विलास वेदांती ने मोर्चा खोल रखा है। मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तक को पत्र लिखने वाले राम विलास वेदांती ने आज राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की और उनसे राम मंदिर की ऊंचाई और भव्यता बढ़ाने को लेकर विचार विमर्श किया। रामविलास दास वेदांती और नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी कमल नयन दास की मानें तो इस बात पर ट्रस्ट के अध्यक्ष भी सहमत हैं कि राम मंदिर की ऊंचाई और भव्यता बढ़ाया जाए। इस बात पर भी सहमति बनी कि 1 हजार 111 फुट पर जोर न देते हुए मंदिर का शिखर ऊंचा किया जाए और भव्यता बढ़ाई जाए.. इसके अलावा इस बात पर भी सहमति बनी कि राम जन्मभूमि कार्यशाला में तराशे गए पत्थरों से ही राम मंदिर का निर्माण होगा क्योंकि अगले 2 सालों के भीतर पहली मंजिल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और रामलला को उसमें विराजमान कर दिया जाएगा। असल में ये लोग योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में ही इस काम को पूरा कर लेना चाहते हैं।