सुप्रीम कोर्ट पहुंचा 'हाथरस कांड', NHRC ने जारी किया नोटिस| Ganga Prime | ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
30 Sep 2020 09:46 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हैवानियत के बाद जान गंवाने वाली युवती का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. एसके दुबे नाम के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए हाथरस कांड की जांच सीबीआई या सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के रिटायर्ट जज की अध्यक्षता में न्यायिक आयोग के गठन की मांग की है. साथ ही, इस मामले को हाथरस से दिल्ली ट्रांसफर करने के साथ मामले की स्पीटी ट्रायल की मांग भी की है. वहीं, इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने यूपी के डीजीपी और मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर दिया है और दोनों अफसरों से 4 हफ्ते में इस मामले में रिपोर्ट तलब की है. एनएचआरसी ने कहा है कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित पीड़िता के साथ दुष्कर्म और उसकी जीभ काटे जाने की बात सामने आई है, जबकि हाथरस प्रशासन ने दोनों ही बातों को गलत बताया है. ऐसे में डीजीपी ये बताएं की सच क्या है. मानवाधिकार आयोग ने पीड़िता के अंतिम संस्कार करने को लेकर भी सवाल किया है और पीड़िता के परिवार को उचित सुरक्षा देने के निर्देश दिये हैं.