Mathura: RLD की महापंचायत में एकजुट हुए कई दल, Jayant Chaudhary ने CM Yogi से पूछा सवाल| Ganga Prime
ABP Ganga
Updated at:
12 Oct 2020 09:19 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
कई दिनों से राजनैतिक जमीन तलाश रही आरएलडी ने मथुरा में महापंचायत की और इस दौरान सपा नेता भी इसमें शामिल हुए. इस महापंचायत में जयंत चौधरी के साथ समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, पंजाब के अकाली दल के पूर्व सांसद जगमीत सिंह बरार, इंडियन नेशनल लोक दल के नेता अभय सिंह चौटाला, समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. बता दें कि राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पर हाथरस में हुए लाठीचार्ज एवं किसान बिल के विरोध में ये महापंचायत बुलाई गई. इस दौरान जयंत चौधरी ने कहा कि किसानों के लिए हमारा संघर्ष अंतिम सांस तक जारी रहेगा. वहीं, हाथरस में हुए लाठीचार्ज पर जयंत चौधरी ने कहा कि हमारी कोई मंशा नहीं है कि यूपी में हालात बिगड़े. हम उस लड़की को न्याय दिलाना चाहते थे. उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा पर योगी जी को जवाब देना पड़ेगा. जहां एक तरफ महापंचायत हु, तो वहीं दूसरी तरफ वहां उमडी भीड को लेकर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप ने निशाना साधा कि कोरोना काल में राजनैतिक दलों को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए, लेकिन वहां ताकत दिखाने के लिए नियमों को ताक पर रखा जा रहा है.