Rajneeti With Rajendra Dev: एनसीआर सील तो काम पर कैसे जाएंगे लोग ? | ABP Ganga
ABP News Bureau
Updated at:
02 Jun 2020 07:31 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
25 मार्च से शुरू हुई तालाबंदी या कहें देश बंदी अब आज से धीरे धीरे खुल रही है, वजह बहुत साफ है, बेपटरी हुई जंदगी को पटरी पर लाना। बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना, लोगों को जो रोजगार छिन रहा है, उसे वापस देना, बेरंग पड़ी जिंदगी में फिर से कुछ रंग भरने को मिले, छोटे व्यापारियों को कुछ राहत मिले, रेहड़ी पटरी वाले कुछ लोगों को जिंदगी नसीब हो लेकिन इस मकसद पर पानी तब फिर जाएगा जब लोग अपने रोजगार के लिए, अपनी नौकरी के लिए अपने आफिस नहीं पहुंच पाएंगे और यही हो रहा है। नोएडा और गाजियाबाद के नौकरी पेशा लोगों के साथ और वो इसलिए कि इन दोनो जिलों के अधिकारियों ने दिल्ली से लगी अपनी सीमाएं सील कर दी हैं।