Rajneeti With Rajkishor: बिखरती कांग्रेस का बेड़ा कैसे होगा पार ?
manishn
Updated at:
11 Oct 2019 08:30 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
2014 से 2019 आ गया...लेकिन कांग्रेस के बुरे दिन खत्म नहीं हुए...बल्कि 2019 में हालात 2014 से भी बदतर हो गए...अब तो कांग्रेस में नेतृत्व का संकट इस कदर गहरा गया है कि राहुल, सोनिया और प्रियंका के खिलाफ भी खुलेआम बगावत हो रही है...कई मसलों पर नेताओं की बंटी राय पहले ही सामने आ चुकी है...फिर चाहे वो जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का मसला हो...या फिर उत्तर प्रदेश में 36 घंटों के विशेष सत्र का...