राजनीतिः माफी मांगने के बाद भी आजम के सुधरने की क्या गारंटी ?
ABP News Bureau
Updated at:
29 Jul 2019 07:48 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
संसद में खड़े होकर असंसदीय भाषा की सीमाएं लांघने वाले आजम खान ने कभी सोचा भी नहीं होगा... कि अपनी करतूत के लिए उन्हे भरी सभा में एक नहीं बल्कि दो-दो बार माफी मांगनी पड़ेगी... 25 जुलाई को लोकसभा में आजम खान ने डिप्टी स्पीकर और भाजपा सांसद रमा देवी पर जो अमर्यादित टिप्पणी की थी... उसके लिए आजम खान को लोकसभा में खड़े होकर दो बार क्षमा मांगी... हालांकि आजम खान ने जिस तरह लोकसभा में माफी को लेकर बयान दिया, वो माफी कम सजा से बचने की कोशिश ज्यादा दिखी... यही वजह है कि दो बार सदन आजम खान की माफी मांगने के बाद भी भाजपा सांसद रमा देवी को कहना पड़ा... कि आजम संसद में ही नहीं बल्कि बाहर भी बदजुबानी करना उनकी आदत है.... ऐसे में ये ज्यादा जरूरी है कि आजम खान अपनी आदत बदलें... हालांकि लोकसभा में माफी के इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का रवैया हैरान करने वाला रहा... क्योंकि अखिलेश यादव ना सिर्फ विवादित बयान देने बल्कि माफी मांगने पर भी आजम खान का बचाव करते रहे... लोकसभा में दरअसल हुआ क्या ये समझने के लिए सदन की कार्रवाई के 3 मिनट 28 सेकेंड का वो हिस्सा देखना जरूरी है।