Rajneeti With Rajendra Dev: सिस्टम की गलती के मारे जाएं तो जाएं कहां ?
ABP News Bureau
Updated at:
27 Feb 2020 09:57 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज हम बात करेंगे लाखों परिवारों की खुशियों की। ये खुशियां आज अदालत के कठघरे में कैद हैं। फरवरी 2020 तक के जो आंकड़े मौजूद हैं, उनके हिसाब से प्रदेश में लगभग 34 लाख बेरोजगार हैं और पिछले दो सालों में ही लगभग 12.5 लाख बरोजगार बढ़े हैं और आंकड़ों की इस डरावनी तस्वीर के बीच, यूपी में सरकारी भर्तियों लेट लतीफी का शिकार हैं। ज्यादातर भर्तियां कोर्ट में चली जाती हैं और फिर लंबे समय तक वहीं अदालत में अटकी रहती हैं और इसी कारण अनगिनत अभ्यर्थी ओवरएज हो जाते हैं। मतलब भर्ती की उनकी उम्र निकल जाती है और वो और उनके परिवार अनेकों मानसिक और आर्थिक परेशानियों में घिर जाते हैं। अभी आज ही 69000 शिक्षक भर्ती मामले की सुनवाई के दौरान फिर एक तारीख मिल गई। पिछले 1 साल से इस मामले में सिर्फ सुनवाई ही चले जा रही है और इस भर्ती के 4 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों की तकलीफ बढ़े जा रही है।