Rajneeti With Rajendra Dev: गलत भर्तियों के चक्कर में सही भर्तियां भी रद्द ? ABP Ganga
ABP News Bureau
Updated at:
03 Mar 2020 10:24 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
आज खबर आई कि आजम खां के जलनिगम का चेयरमैन रहते जो भर्तियां हुई थीं, उनमें से 853 जूनियर इंजिनीयर और 335 कलर्क्स की भर्ती को रद्द कर दिया गया है। सरकार ने ये उस स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम यानि एसआईटी की सिफारिश पर किया है, जो इस सारे मामले की जांच कर रही थी। इससे पहले 122 सहायक अभियंताओं की भर्ती भी निरस्त की जा चुकी है। असल में हुआ ये था कि जल निगम की अलग अलग पदों के लिए कुल 1300 भर्तियों के लिए मुंबई की एक संस्था एपटेक लिमिटेड ने परीक्षा आयोजित की थी। ये मामला साल 2016 -17 का है। इसके परिणाम जब सामने आए तो असफल परीक्षार्थियों नें हाईकोर्ट में इसकी शिकायत की थी और फिर हाई कोर्ट ने भी जल निगम के ही दो चीफ इंजिनियर स्तर के अधिकारियों से अलग अलग जांच कराई, मतलब मामला कोर्ट में भी है और इस बीच सरकार ने सारी भर्तियां रद्द कर दी है और जिस आजम खां पर पहले ही सत्ता और विपक्ष पिछले कई दिनों से आमने सामने हैं, वो इस खबर के बाद फिर आमने सामने आ गए हैं। वैसे आजम खां के लिए आज एक और बुरी खबर कोर्ट से आई। उनकी जमानत अर्जी कोर्ट ने नामंजूर कर दी है।