Rajneeti With Rajendra Dev: CO की चिट्ठी क्यों नहीं पढ़ी पुलिस कप्तान ने ? | Vikas Dubey | ABP Ganga
ABP News Bureau
Updated at:
06 Jul 2020 09:58 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
कानपुर में सीओ और एसओ समेत 8 पुलिस कर्मियों की हत्या हुए 4 दिन से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है। कुछ घंटों में 5 दिन हो जाएंगे लेकिन पुलिस या कहें कानून के लंबे हाथ अभी तक इस तक नहीं पहुंच पाए हैं। पूरा पुलिस अमला, अपनी पूरी कुव्वत के साथ आततायी विकास दुबे के पीछे पड़ा है और वो फरार है। उसका सुराग तक किसी के पास नहीं। सवाल है क्यों पुलिस के ही मुखबिरी करने का बाद भी अभी तक किसी बड़े जिम्मेदार अधिकारी पर कोई एक्शन नहीं लिया गया क्यों ?. पहले जो अपराधी सूबे के टॉप 20 अपराधियों में शामिल नहीं था। जिस पर पहले 25 हजार का इनाम था वो अब 2.5 लाख का ईनामी घोषित हो गया है तो सवाल उठता है कि पुलिस क्या इस नरपिशाच के खतरे से अनजान रही इतने सालों तक ?. वो उसके अपराध की भयवहता को भी नही समझ पाई ?.