Rajneeti With Rajendra Dev: आपदा में एकजुटता की जगह राजनीति क्यों ? ABP Ganga
ABP News Bureau
Updated at:
09 Apr 2020 09:19 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
पूरी दुनिया, भारत और उत्तर प्रदेश कोरोना नाम के संकट से जूझ रही है। देश में भी और प्रदेश में भी सरकार को विपक्ष का भरपूर साथ मिला है। सरकार की सारी ताकत कोरोना से पार पाने में लगी है। जंग, लगभग रोज बड़ी होती जा रही है। आज प्रदेश की स्थिति ये है कि कोरोना मरीजों का आंकड़ा 410 से उपर जा चुका है। 4 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएम लगभग रोज अपनी टीम 11 के साथ मीटिंग कर रहे हैं। खुद तमाम व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं। लगातार कड़े फैसले भी रहे हैं। सीएम ना सिर्फ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं बल्कि फील्ड अफसरों के साथ भी संवाद बनाए हुए हैं। सबकी जिम्मेदारी तय कर रहे हैं। आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग लगातार अपने काम पर डटे हुए हैं। जाहिर सी बात है, कहीं कुछ खामियां भी रह जाती होंगी लेकिन अब सपा सुप्रीमो ने एक प्रेस रिलीज के जरिए कुछ सवाल उठाए हैं।