Rajneeti With Rajendra Dev: ब्राह्मणों के हमदर्द क्यों बन रहे सब ?. | ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
17 Jul 2020 11:07 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
आज बात यूपी के ब्राहमणों की जो पिछले कुछ दिनों से अचानक राजनीतिक रूर से महत्वपूर्ण हो गए हैं। कानपुर के बिकरू कांड और उसके बाद उसके आरोपियों और विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद विपक्षी दलों ने सरकार पर अपने हमले तेज कर दिए हैं। सबका कहना है कि मौजूदा भाजपा सरकार में प्रदेश के ब्राहमणों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। हम आपको वो तमाम बयानात दिखाएंगे और यूपी शासन के ब्राहमण मंत्री का जवाब भी दिखाएंगे लेकिन सवाल ये हे कि क्या ये आरोप ठीक है ?. सवाल ये है कि ब्रह्मण इतना अहम क्यों हो गय़ा है ?. सवाल ये है कि पिछले कुछ सालों से बीजेपी को निष्ठा से वोट करते आए इस समुदाय में अचानक विपक्ष को संभावनाएं क्यों नजर आने लगी हैं और सवाल ये भी है कि क्या इस बार ब्राह्मणों के वोटिंग रुझान में कोई परिवर्तन आ सकता है ?.