Rajneeti With Rajendra Dev: राम मंदिर पर तारीख जरूरी या शुभ मुहूर्त ? | ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
22 Jul 2020 09:58 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
देश और दुनिया के हिंदू जनमानस के लंबे इंतजार के बाद, राम भक्तों की विराट प्रतीक्षा के बाद और लंबी अदालती लड़ाई के बाद राम मंदिर निर्माण की घड़ी आ गई है। बारी अब मंदिर के भूमिपूजन की है। राममंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से जुड़े संतों और अयोध्या के संतों की इच्छा थी कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री खुद अयोध्या आए और अपने कर कमलों से भूमि पूजन करें ताकि आने वाली पीढ़ियों को भी मालूम पड़े की ये कितना बड़ा कार्य हुआ है। फिर 5 अगस्त की तरीख सामने आई। जिस दिन प्रधानमंत्री अयोध्या पहुंचेंगे और फिर आया शंकराचार्य स्वरूपांनंद सरस्वती जी का बयान उनका मानना है कि 5 अगस्त की तारीख शुभ नहीं है। इसके लिए उन्होंने ज्योतिषीय कारण भी दिए हैं और फिर उसका विरोध भी शुरू हो गया है। हम आपको वो तमाम जरूरी बयानात दिखाएंगे लेकिन जो सवाल आज हमारे सामने है वो ये कि सवाल मुहुर्त पर उठाया गया है। 5 अगस्त की तारीख पर क्योंकि कहा जा रहा था कि पिछले 5 अगस्त को एक एतिहासिक भूल सुधार हुआ अनुच्छेद 370 हटा करके और इस बार भी इसी तारीख को एक भूल सुधार होगा। इसी सवाल पर चर्चा करने के लिए आज हमार साथ जुड़ रहे हैं।