Rajneeti With Rajkishor: ढाई साल में योगी सरकार का काम असली या सिर्फ ढपली ?
ABP News Bureau
Updated at:
19 Sep 2019 09:09 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
उत्तर प्रदेश की सियासत में आज जश्न का मौका है। जश्न भी उसके लिए जो सत्ता में है क्योंकि सरकार के ढाई साल पूरे हुए हैं और अपनी सरकार के पूरे हुए इस आधे सफर पर मुख्यमंत्री योगी अपने सहयोगियों के साथ मीडिया के सामने खुद हाजिर हुए। प्रदेश में विकास को लेकर सरकार ने कई दावे किए हैं..और अपने कामकाज को पहली सरकारों के मुकाबले कहीं बेहतर और तेज बताया है। योगी सरकार ने कृषि, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा और कानून व्यवस्था जैसे तमाम बड़े मुद्दों पर पिछले ढाई साल को न केवल विकास के लिहाज से बेंचमार्क बताया, बल्कि इन्हीं मुद्दों पर केंद्र से सहयोग और खींचतान के लिए पिछली सरकारों की कोताही और लापरवाही को उजागर किया। कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर योगी सरकार ने स्पष्ट किया कि हालात बदल चुके हैं और लॉ एंड ऑर्डर जैसा मुद्दा प्रदेश से खत्म हो चुका है। योगी सरकार ने 30 महीनों में प्रदेश की सूरत बदलने के लिए जितने जतन किए हैं। उनके आंकड़ें भी बताए। हालांकि इन आंकड़ों को लेकर विपक्ष को आपत्ति है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार के दावों पर पलटवार करते हुए इन्हें खोखला बताया है। जिन मुद्दों को योगी सरकार ने अपनी उपलब्धियों में जोड़ा है। उन्हीं मुद्दों पर विपक्ष योगी सरकार को घेर रहा है। सियासत की ये रस्म है। लिहाजा सब अपने-अपने हिस्से की अदायगी कर रहे हैं।