राजनीतिः महिलाओं पर घटिया टिप्पणी करने वाले आजम पर कार्रवाई क्यों नहीं ?
ABP News Bureau
Updated at:
26 Jul 2019 07:18 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
आज का मसला गंभीर है...गंभीर इसलिए कि देश की सबसे बड़ी पंचायत में महिला डिप्टी स्पीकर का माखौल उड़ाया गया है...वो भी बड़े बेखौफ और बेअंदाज ढंग से...माखौल उड़ाने वाला देश का एक जिम्मेदार सांसद हैं...हालांकि जिस सांसद की बात हम कर रहे हैं...उनके खाते में कई ऐसे किस्से दर्ज हैं...महिलाओं को लेकर उनकी टिप्पणी...हदें पार करती रही हैं...सियासत में जुबान का स्तर कितना नीचे गिराया जा सकता है...इसकी कई मिसालें इन सांसद महोदय के इतिहास को टटोलने से पता चल जाती हैं...जी, हम बात कर रहे हैं आजम खान की...जिनकी बदजुबानी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है...सियासी विरोधियों पर निशाना साधते-साधते आजम अब संवैधानिक पदों पर बैठी महिलाओं के लिए गरिमा भुला बैठे हैं....आजम की टिप्पणी जितनी चौकाऊ है...उससे कहीं ज्यादा हैरान करने वाली है सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की असंवेदनशीलता...जो आजम को ऐसा करने से रोकती नहीं...बल्कि आजम के खिलाफ उठने वाली आवाज़ों के जवाब में...उनकी ढाल बन जाती है...ये सियासत की किस परंपरा को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं अखिलेश यादव...ये जवाब उन्हें जनता को जरूर देना चाहिए...क्योंकि आजम की टिप्पणी का विरोध करना न केवल महिलाओं का बल्कि समाज से जुड़े हर शख्स का अधिकार है...जो संवेदना रखता हो....यही वजह है कि आज हम भी सवाल पूछ रहे हैं...
महिलाओं पर घटिया टिप्पणी करने वाले आजम पर कार्रवाई क्यों नहीं ?
महिलाओं पर घटिया टिप्पणी करने वाले आजम पर कार्रवाई क्यों नहीं ?