राजनीतिः धरातल पर कैसे उतरेगा कश्मीर का ऐतिहासिक फैसला ?
ABP News Bureau
Updated at:
06 Aug 2019 07:12 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को लेकर भावनाओं का ज्वार उमड़ पड़ा है...राज्यसभा में जहां प्रस्तावों को ध्वनिमत से पास कर दिया गया है...तो वहीं आज लोकसभा में इसे लेकर चर्चा हुई...जहां कांग्रेस ने इसे लेकर कई सवाल खड़े किए हैं...लेकिन कांग्रेस अब इस मसले पर अपने बयानों पर घिर गई हैं...समझौतों और यूएन का हवाला देकर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी खुद अपनी ही पार्टी में घिर गए हैं...जबकि मजबूत इरादों और आक्रामक तेवर के साथ सरकार का कहना है कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भी भारत का हिस्सा है। लेकिन फिलहाल सवाल कश्मीर का है। धारा-144 और सेना की बख्तरबंदी के बाद वहां की आवाम और सियासतदां क्या करने वाले हैं ये देखना अभी बाकी है..हालांकि उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और गुलाम नबी आजाद सरीखे नेता नए कश्मीर को लेकर आशंकित क्यों हैं ये समझ से परे है..असल में तो समझना ये है कि कश्मीर पर लिया गया पीएम मोदी का ऐतिहासिक फैसला धरातल पर कैसे उतरेगा ?