एक्सप्लोरर
Advertisement
Rajneeti With Rajkishor: अफवाहों की आड़ में भीड़तंत्र कर रहा मनमानी ?
ये तस्वीरें देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की हैं. इन तस्वीरों का सबब एक ही है-अफवाह, बच्चा चोरी की. बुलंदशहर का आलम तो ये है कि महज 5 दिन में भीड़ की पिटाई की 10 वारदातें हो चुकी हैं.आज जब हम बात कर रहे हैं तो 11वीं वारदात है...जब एक युवक की पिटाई की गई...सबसे दर्दनाक पहलू ये है कि बुजुर्गों और महिलाओं को भी नहीं छोड़ा जा रहा है...तब भी जब उम्र या मानसिक हालत सामान्य नहीं है...कानपुर में जहां दो बुजुर्गों को थप्पड़-लातों से मारा जा रहा है...तो वहीं जौनपुर में एक विक्षिप्त महिला की इतनी पिटाई की गई...उसके कपड़े तक फट गए...ये सारी वारदातें बताती हैं कि बेकाबू भीड़ किस कदर बेखौफ होकर लोगों की जान लेने पर उतारू है...बेकसूर लोगों का सम्मान कुचलने पर आमादा है...भीड़ को लेकर तर्क दिया जाता है कि...इसका कोई चेहरा नहीं होता...लेकिन सच ये है कि चेहरों से ही भीड़ बनती है...यकीन न हो तो इन्हीं तस्वीरों में पहचानिए उन लोगों को जो लोगों को पीटते दिख रहे हैं...बाकी तो तमाशाई है...जिन्हें न पिटने वालों से मतलब है...न पीटने वालों से...तभी तो सवाल भीड़ की मानसिकता का भी खड़ा होता है...कानून व्यवस्था को चुनौती देती इस अराजकता के पीछे कौन है....कोई सोची समझी साजिश तो नहीं जो अफवाहों के नाम पर लोगों को शिकार बना रही है...क्योंकि सोशल मीडिया के दौर में अफवाहों का दौर ठहरता नहीं...वो जिले, राज्य की सीमाएं लांघते हुए...समूचे देश में पैर पसार लेता है...वो कैसे इसकी भी एक बानगी आपको दिखाते हैं...एक वीडियो जो कई दिनों से वायरल हो रहा है...
सभी शो
राजनीति
CM Yogi तक शिकायत जाने के बाद हरकत में UP PCL
भ्रष्टाचार पर CM Yogi की सख्ती के बावजूद घपला?| Rajneeti With Rajnedra Dev
बेरोजगारी पर बत्तियां बुझाने के हालात क्यों ?| Rajneeti With Rajendra Dev
Unnao Rape Case के पीछे अफसरों की संवेदनहीनता, तीन महिला अधिकारी दोषी| Rajneeti With Rajendra Dev
क्या खत्म हो रहा है समाज में कानून का खौफ?| RajneetiWithRajendraDev | ABP Ganga
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion