Rajneeti With Rajkishor: अफवाहों की आड़ में भीड़तंत्र कर रहा मनमानी ?
nancyb
Updated at:
27 Aug 2019 08:03 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
ये तस्वीरें देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की हैं. इन तस्वीरों का सबब एक ही है-अफवाह, बच्चा चोरी की. बुलंदशहर का आलम तो ये है कि महज 5 दिन में भीड़ की पिटाई की 10 वारदातें हो चुकी हैं.आज जब हम बात कर रहे हैं तो 11वीं वारदात है...जब एक युवक की पिटाई की गई...सबसे दर्दनाक पहलू ये है कि बुजुर्गों और महिलाओं को भी नहीं छोड़ा जा रहा है...तब भी जब उम्र या मानसिक हालत सामान्य नहीं है...कानपुर में जहां दो बुजुर्गों को थप्पड़-लातों से मारा जा रहा है...तो वहीं जौनपुर में एक विक्षिप्त महिला की इतनी पिटाई की गई...उसके कपड़े तक फट गए...ये सारी वारदातें बताती हैं कि बेकाबू भीड़ किस कदर बेखौफ होकर लोगों की जान लेने पर उतारू है...बेकसूर लोगों का सम्मान कुचलने पर आमादा है...भीड़ को लेकर तर्क दिया जाता है कि...इसका कोई चेहरा नहीं होता...लेकिन सच ये है कि चेहरों से ही भीड़ बनती है...यकीन न हो तो इन्हीं तस्वीरों में पहचानिए उन लोगों को जो लोगों को पीटते दिख रहे हैं...बाकी तो तमाशाई है...जिन्हें न पिटने वालों से मतलब है...न पीटने वालों से...तभी तो सवाल भीड़ की मानसिकता का भी खड़ा होता है...कानून व्यवस्था को चुनौती देती इस अराजकता के पीछे कौन है....कोई सोची समझी साजिश तो नहीं जो अफवाहों के नाम पर लोगों को शिकार बना रही है...क्योंकि सोशल मीडिया के दौर में अफवाहों का दौर ठहरता नहीं...वो जिले, राज्य की सीमाएं लांघते हुए...समूचे देश में पैर पसार लेता है...वो कैसे इसकी भी एक बानगी आपको दिखाते हैं...एक वीडियो जो कई दिनों से वायरल हो रहा है...