Samay Chakra: भगवान की तस्वीर में जरूर रखें इस बात का ध्यान
manishn
Updated at:
12 Mar 2020 09:42 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
घरों में अक्सर भगवान की फोटो रखते समय उनकी मुद्राएं एवं भावों पर लोग गौर नहीं करते हैं, लेकिन भाव का बहुत महत्व होता है। सभी कुछ भाव से ही होता है। ऑफिस में बॉस का यदि भाव बिगड़ा हो यानी मूड खराब हो तो कोई इंक्रीमेंट की बात करने नहीं जाता है। इसी प्रकार भगवान की फोटो में भी भाव का बहुत महत्व होता है। घरों में युद्ध करते हुई, असुरों का संहार करते हुए देवी-देवताओं की फोटो भी नहीं रखनी चाहिए। सर्वश्रेष्ठ किसी भी देवी-देवता की वरद मुद्रा यानी वरदान देते हुई फोटो लगानी चाहिए।