पत्नी, गृहस्थों और विद्यार्थियों को किस दिशा में सोना चाहिए?| Samay Chakra
nancyb
Updated at:
29 Aug 2019 03:18 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
आज कल जो बेड हैं वह देखने में बहुत अच्छे हैं.. टेक्निकल हैं। लेकिन बेड सरल और आरामदेह होना मुख बात हैं। सोफा कम बैड का चलन हो गया है लेकिन यह भी ठीक नहीं है। शय्या में आने के बाद व्यक्ति बहुत ही सरल होता है निश्छल होता है लेकिन रूप बदलने वाला बेड ऐसी अवस्था के विपरीत है। सोते समय पत्नी बाई ओर सोना चाहिए, गृहस्थों को दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सोना चाहिए। विद्यार्थियों को पूर्व की ओर। गृहस्थों में जो लोग सूर्योदय से पहले जाग जाते हैं वे ही पूर्व दिशा में सिर करके सो सकते हैं।