Navratri 2020: घर बैठे करें माता के अनगिनत रूपों के दर्शन| Satte Pe Satte| ABPGanga
ABP Ganga
Updated at:
17 Oct 2020 10:59 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
आज से शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हो गया है और आज एबीपी गंगा के खास कार्यक्रम सत्ते पे सत्ता में हम आपको दर्शन करवाने जा रहे हैं मां के अनगिनत स्वरूपों के. वाराणसी के प्रसिद्ध दुर्गा कुंड मंदिर में मां अपने जागृत रूप में विराजमान हैं. माता के शक्तिपीठों में से एक नैनीताल के नैना देवी मंदिर की मान्यता है कि नैनीताल में जहां नैना देवी मंदिर है, वहां कभी माता सती के पार्थिव शरीर की आंखे गिरी थीं, जो बाद मे शक्तिपीठ के रूप में स्थापित हुआ. माता के एक और शक्तिपीठ प्रयागराज के आलोप शंकरी मंदिर. जहां देवी के साकार नहीं बल्कि निराकार रूप को पूजा जाता है. आलोप शंकरी मंदिर में आने वाले भक्त माता की मूर्ति नहीं बल्कि एक पालने की पूजा करते हैं. मां दुर्गा के शक्तिपीठों में एक शक्तिपीठ है बलरामपुर का प्रसिद्ध देवीपाटन मंदिर, जहां दूर-दूर से हजारों भक्त अपनी मनोकामनाएं लेकर माता के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन नवरात्र में देवीपाटन मंदिर में मानो माता के भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ता है. गोरखपुर में माता का एक ऐसा मंदिर है, जिसमें कभी मां के चरणों में अंग्रेजों के सिर काटकर चढ़ाए जाते थे.