UP-Uttarakhand के बीच का वो विवाद क्या है, जिसे CM Yogi-Dhami ने मिलकर निपटा दिया !
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी और उत्तराखंड के बीच परिसंत्तियों के बंटवारों को लेकर लखनऊ में अहम बैठक हुई। इस दौरान सीएम धामी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में परिसंत्तियों के विवाद को लेकर ज्यादातर मामलों पर सहमित बन गई है। मीटिंग में तय हुआ है कि यूपी को उसके काम की जमीन दी जाएगीष जिसमें 1700 आवास भी शामिल हैं। इसके साथ ही बनबसा और किच्छी बैराज का पुननिर्माण यूपी सरकार कराएगी। इन दोनों ही बैराज को आपदा के दौरान काफी नुकसान पहुंचा था। जिसकी मरम्मत यूपी सरकार कराएगी। उधर उत्तराखंड परिवहन निगम को यूपी सरकार 205 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। आवास विभाग की देनदारी दोनों राज्य मिलकर करेंगे। ये 50-50 फीसदी के अनुपात में होगा। हरिद्वार का अलकनंदा होटल उत्तराखंड को हस्तांरित कर दिया जाएगा। इसकी प्रक्रिया महीनेभर के भीतर पूरी हो जाएगी। इस मौके पर खुद योगी आदित्यनाथ हरिद्वार आएंगे। किच्छा बस स्टैंड की जमीन को लेकर भी सहमति बन गई है। वन विभाग को 90 करोड़ का भुगतान यूपी सरकार करेगी। गंगनहर में स्पोर्ट्स एक्टिविटी को इजाजत दी गई है।