Anil Baluni की मुहिम हुई कामयाब, Dhangadhi नाले पर शुरू होगा पुल का काम| Uttarakhand Prime
ABP Ganga
Updated at:
30 Oct 2020 10:34 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
रामनगर में धनगढ़ी नाले पर पुल बनने की मांग अब जल्द ही पूरी होने जा रही है. 8 नवंबर से धनगढ़ी नाले पर पुल बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की कोशिशों की वजह से ही धनगढ़ी नाले पर पुल का निर्माण होने जा रहा है। इस पुल का निर्माण 13 करोड़ रुपये की लागत से होगा, जबकि इसका निर्माण काम 18 महीने के भीतर पूरा हो जाएगा. आपको बता दें बरसात के मौसम में धनगढ़ी नाला उफान पर बहता है. हर साल इसमें कई वाहन बह जाते हैं. ऐसे में लोग लंबे समय से यहां पर पुल बनाने की मांग कर रहे थे. मगर नेताओं की मांग पर अनिल बलूनी ने गौर की. कहा जा सकता है कि ये पुल बलूनी के प्रयासों से ही बन रहा है. पुल के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय से मंजूरी मिल चुकी है. धनगढ़ी नाला गढ़वाल और कुमाऊं के पौड़ी चमोली अल्मोड़ा और बागेश्वर को जोड़ता है.