Haridwar Maha Kumbh में भाषा नहीं बनेगी बाधा, रेलवे ने कर रखी है ये खास तैयारी | ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
11 Jan 2021 05:07 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
हरिद्वार महाकुंभ को देखते हुए मार्च तक 319 डॉक्टरों की तैनाती होगी. कुंभ के दौरान 3,825 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. कुंभ के अधिसूचना जारी होने तक 31 डॉक्टर चार्ज संभालेंगे. कुंभ मेले के लिए शासन से 350 डॉक्टर, 352 फार्मासिस्ट, 450 नर्स समेत 3 हजार वार्ड ब्वॉय, आया और सफाई कर्मियों की तैनाती की तैयारी है. मगर कुंभ की अधिसूचना जारी ना होने से अभी तक डिमांड के मुताबिक, स्वास्थ्य कर्मी नहीं मिल पाए हैं. उधर, रेलवे ने भी कुंभ को लेकर बड़ी तैयारी कर रखी है. इसको लेकर रेलवे देश के कोने-कोने से 1500 कर्मचारियों को तैनात करेगा. जिसकी वजह से देश भर से कुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को भाषा से जुड़ी परेशानी पेश नहीं आएगी. रेलवे श्रद्धालुओं को उनकी भाषा में पूछताछ और जानकारी देने के लिए कर्मचारियों की तैनाती करने जा रहा है. मुरादाबाद रेल मंडल प्रशासन ने हरिद्वार कुंभ मेला के लिए रेलवे बोर्ड से देश से सभी मंडलों से 3500 कर्मचारी मांगे हैं. इसमें 1500 कर्मचारी टीटीई, बुकिंग क्लर्क, पूछताछ कक्ष में तैनात रहने वाले कर्मचारी हैं. इन कर्मचारियों में ज्यादातर को गुजराती, कन्नड़, मलयालम भाषा की जानकारी होगी हिंदी, अंग्रेजी नहीं जानने वाले श्रद्धालु इन कर्मियों से ट्रेन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर पाएंगे. आज इन कर्मचारियों को हरिद्वार और न्यू ऋषिकेश में तैनात किया जाना है. रेलवे की योजना के मुताबिक, 24 घंटे में हरिद्वार से अधिकतम 48 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो रेलवे इस ओर खास ध्यान दे रहा है.