Dharchula में बन रहे तटबंध पर Nepal ने जताई आपत्ति| Indo Nepal Border Dispute | Uttarakhand
ABP Ganga
Updated at:
09 Jan 2021 05:06 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
धारचूला में आर्मी के भवनों के पीछे इन दिनों सिंचाई विभाग तटबंध कर रहा है. मगर नेपाल इस पर आपत्ति जता रहा है. नेपाल का कहना है कि 2013 की आपदा से नेपाल के हिस्से का कटाव हुआ था. जिसके चलते नेपाल का हिस्सा भारत के हिस्से में चला गया है. नेपाल का दावा है कि ये तटबंध उसके हिस्से में बनाया जा रहा है. भारत के गोरखा रेजिमेंट के शिविर के पास बड़ा मैदान बन गया है. नेपाल का कहना है कि तटबंध बनता है तो नेपाल को खतरा है. इससे पहले भी नेपाल कालापानी, लिपुलेख और लंपियाधुरा को लेकर विवाद कर चुका है.