Pahad Prabhat: 50 फीसदी सवारियों के साथ चालक बस चलाने को तैयार नहीं | ABP Ganga
ABP News Bureau
Updated at:
17 Jun 2020 12:16 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
देहरादून की लाइफलाइन सिटी बसें प्रशासन द्वारा चलाये जाने की अनुमति के बाद भी बंद हैं। ऐसे में लोगों को ऑटो-विक्रम में ज़्यादा किराया देना पड़ रहा है। सिटी बसों का किराया कम है और रोज़ाना हज़ारों लोग सिटी बसों से ही सफर करते हैं। लेकिन 50 प्रतिशत सवारियों के साथ सिटी बसों को चलाने के लिए सिटी बस संचालक तैयार नहीं हैं। सिटी बस संचालकों का कहना है कि अगर सरकार चाहती है कि शहर में सिटी बसें चलें तो टैक्स, इंश्योरेंस को सरकार कम करे। इसके साथ ही सिटी बस संचालकों ने ये भी कहा है कि उत्तराखंड परिवहन की बसें भी नहीं चल रही हैं। ऐसे में वो मसूरी, ऋषिकेश और हरिद्धार में बसों को चलाने के लिए भी तैयार हैं। क्योंकि कोविड के दौरान उनकी बसें पूरे राज्य में संचालित हुई हैं। इसलिए कोई दिक्कत नहीं होगी।