Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
टिहरी झील का जलस्तर बढ़ने से बढ़ी लोगों की चिंता| Uttarakhand Prime| ABPGanga
ABP Ganga
Updated at:
06 Oct 2020 11:13 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
टिहरी डैम की झील इन दिनों पानी से लबालब है. यही वजह है कि ग्रिड की डिमांड के मुताबिक बिजली का उत्पादन हो रहा है. टिहरी डैम की झील का जलस्तर 827.48 मीटर पहुंच गया है. टिहरी डैम से 147 क्यूमैक्स पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है. टीएचडीसी को टिहरी डैम का जलस्तर 828 मीटर तक पहुंचाने की अभी तक अनुमति है, लेकिन झील का जलस्तर बढ़ने के साथ ही झील से सटे गांवों में भूस्खलन और भूधसाव भी बढ़ रहा है. इन सबके बीच टीएचडीसी डैम की झील के जलस्तर को 830 मीटर ले जाने की कोशिश कर रही है. मगर बड़ा सवाल ये है कि अगर ऐसा हुआ तो झील से सटे गांवों के लोगों के सामने बड़ी परेशानी हो सकती है.