Haridwar Mahakumbh में जाने की है तैयारी, तो ये खबर जरूर जान लीजिए | Uttarakhand | ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
08 Jan 2021 09:28 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
डीजीपी अशोक कुमार हरिद्वार दौरे पर रहे. अशोक कुमार ने प्रेस क्लब पहुंचकर मीडिया से बात की. इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने साफ कर दिया कि कुंभ मेले के दौरान हरिद्वार आने वाली यात्रियों को अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. डीजीपी अशोक कुमार के अनुसार कुंभ मेले को लेकर पुलिस की तैयारियां पूरी हैं और कुंभ का आयोजन पुलिस सफलतापूर्वक करेगी. वहीं डीजीपी अशोक कुमार ने ये कहा कि हरिद्वार की ट्रैफिक व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है. उधर, कुंभ में रजिस्ट्रेशन को लेकर संत नाराज हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कल ही अधिकारियों को बैठक कर ये निर्देश दिए थे कि कुंभ के दौरान आने वाले तमाम श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा. साथ ही, सभी की एंटीजन टेस्ट करना अनिवार्य होगा. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने इस बात को सिरे से नकार दिया है. उनका साफ कहना है कि कुंभ में आने वाले किसी भी श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा.