Uttarakhand: यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की दिशा में गठित ड्राफ्टिंग कमेटी का स्वरूप कैसा होगा?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तराखंड की धामी सरकार ने यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का दिशा में बड़ा कदम बढ़ा दिया है। सरकार ने ड्राफ्टिंग कमेटी के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है। ड्रफ्टिंग कमेटी का स्वरूप कैसा है ये भी आपको बताते हैं...रंजना देसाई को चेयरमैन बनाया गया है जो सुप्रीम कोर्ट की रिटायर्ड जज हैं। प्रमोद कोहली कमेटी के सदस्य बनाए गए हैं जो दिल्ली हाईकोर्ट के जज रहे हैं। इसके अलावा प्रमोद कोहली सिक्किम हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस भी रहे हैं। शत्रुघ्न सिंह भी सदस्य बनाए गए हैं जो पूर्व मुख्य सचिव उत्तराखंड हैं। मनु गौड़ को भी सदस्य बनाया गया है जो
अध्यक्ष टेक्स पेयर एसोसिएशन हैं...सुरेखा डंगवाल को सदस्य बनाया गया है। वे दून विश्वविद्यालय के कुलपति हैं ...ये कमेटी यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए कानून बनाने के लिए ड्राफ्ट तैयार करेगी। आपको बता दें उत्तराखंड इस कानून के लिए काम शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।