Heavy Rain News: 48 घंटों की बारिश ने देश के इन राज्यों में मचाया कोहराम! | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: देश में मॉनसून की स्टेटस रिपोर्ट ये है कि सामान्य का आंकड़ा पार हो चुका है 2024 में 849 एमएम बारिश हो चुकी है और अभी तो आधा सितंबर बाकी है। सितंबर में बादल जिस तरीके से बरस रहे हैं उसे देखकर लगता है कि आसमानी आफत अभी कई रिकॉर्ड तोड़ेगी। दिल्ली में बारिश ने ऐसा गदर मचाया है कि शहर के कई इलाकों में सड़क पर तीन से चार फीट पानी जमा है... गाड़ियां डूबी हुई हैं...राजस्थान में बारिश ने पिछले 49 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है...अगर यूपी की बात करें तो सिर्फ दो दिनों में वहां 375 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है...कन्नौज से लेकर आगरा और लखीमपुर खीरी से लेकर फिरोजाबाद और लखनऊ तक से हादसों की खबर लगातार आ रही है...सबसे ज्यादा खराब हालात उत्तराखंड के हैं जहां आगे भी बड़े हिस्से के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।