UP Politics News: Yogi Adityanath के लाल टोपी वाले बयान पर Akhilesh Yadav ने दिया जवाब | ABP News
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपा की टोपी लाल, लेकिन कारनामे काले वाले बयान को लेकर प्रदेश की राजनीति तेज हो गई है. इसी बीच अब समाजवादी पार्टी ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है. सीएम योगी द्वारा सपा के लाल टोपी पर दिए गए बयान पर सपा प्रवक्ता मनोज काका और सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद का बयान सामने आया है. सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि बीजेपी बताए कि महिला पहलवानों केयौन उत्पीड़न के आरोपी बृज भूषण शरण सिंह वह किस दल में हैं. कुलदीप सिंगर जिनकी सदस्यता बलात्कार के आरोप में चली गई वह किस दल में हैं. भाजपा के दूसरे विधायक जिनकी सदस्यता बलात्कार के आरोप में सजा होने पर चली गई वह किस दल में हैं. चिन्मयानंद वह किस दल में है, बलात्कार के आरोपियों की सजा किस दल के लोगों ने माफ की है और किसानों पर गाड़ी चढ़ाने वाले वह किस दल में हैं. बीएचयू के आरोपी वो किस दल में हैं. समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाने से भारतीय जनता पार्टी के ना पाप छुप जाएंगे और ना जन विरोधी काम छुप पाएंगे, लाल टोपी संघर्ष की निशानी है और लाल टोपी समाजवादियों की निशानी है.
सभी शो





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

