Akhilesh Yadav को इतने गुस्से में पहले कभी नहीं देखा होगा | Breaking | Rahul Gandhi | Anurag Thakur
लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान मंगलवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. अखिलेश के मिलिट्री स्कूल में पढ़ने के बयान के जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा कि आप तो सिर्फ मिलिट्री स्कूल में पढ़े हैं, मैं आज भी टेरिटोरियल आर्मी की 124 सिख बटालियन में कैप्टन हूं. दरअसल, अखिलेश जब अग्निवीर पर बोल रहे थे, तभी बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने उन्हें बीच में टोका. इस पर अखिलेश यादव ने कहा, मैं बैठ जाता हूं,आप खड़े होकर कह दीजिए कि अग्निवीर योजना अच्छी है. इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा, मैं हिमाचल से आता हूं जिसने पहला परमवीर चक्र विजेता दिया. करगिल युद्ध में सबसे ज्यादा परमवीर विजेता दिए. मैं कहता हूं कि वन रैंक वन पेंशन की जो लंबे वक्त से मांग थी, वो किसी सरकार ने पूरी नहीं की, बल्कि नरेंद्र मोदी सरकार ने की. मैं एक बात और कहता हूं कि अग्निवीर में 100 प्रतिशत नौकरी की गारंटी है और रहेगी.