Parliament Session 2024: चन्नी और बिट्टू के बीच हुई बहस, Rajnath Singh को शांत कराना पड़ा मामला
Charanjit Singh Channi Latest News: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने गुरुवार को बजट पर चर्चा के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि बजट में पंजाब को कुछ नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी आपातकाल के आरोप लगाती है, लेकिन देश में तो अभी अघोषित आपातकाल लागू है, जब एक निर्वाचित सांसद पर एनएसए लगाकर उन्हें जेल में डाल दिया गया है और वे अपने क्षेत्र के लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं कर पा रहे हैं. चन्नी का इशारा अमृतपाल सिंह की ओर था. चरणजीत चन्नी ने कहा, '' मुझे लगता है कि ये सरकार 10 साल राज करके थक गई है. इनके पास कोई आइडिया नहीं है ना ईमानदारी बची है. महत्वपूर्ण चर्चा बजट पर हो रही है जब से चर्चा शुरू हुई है ना पीएम, ना गृह मंत्री और ना वित्त मंत्री मौजूद हैं. कहां हैं हमारे वित्त मंत्री, कहां हैं हमारे पीएम और होम मिनिस्टर?''
सभी शो





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

