Ayesha Case: Owaisi की अपील के बाद दहेज के खिलाफ देशव्यापी मुहिम, धर्मगुरुओं ने उठाई आवाज | भारत की बात | 05 March 2021
एबीपी न्यूज़
Updated at:
05 Mar 2021 08:27 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
अहमदाबाद में आयशा ने जो किया.. उसे समाज के दूसरी बेटियों के लिए अगर कुर्बानी कहें तो शायद गलत नहीं होगा. क्योंकि आयशा की खुदकुशी ने पूरे देश को झकझोर दिया है. जगा दिया है.. और जाग चुके वो लोग अब पूरे देश को जागरुक करने में जुट गए हैं.. शुरुआत AIMIM नेता ओवैसी ने की थी.. और अब देश की कई मस्जिदों से दहेज के खिलाफ आवाज उठने लगी है. लखनऊ में धर्म गुरु खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा- इस्लाम में दहेज हराम है.. तो हैदराबाद और एमपी के खंडवा में भी जुमे की नमाज के बाद धर्म गुरुओं ने मुस्लिमों को दहेज के खिलाफ जागरूक करने का काम किया.