Bahraich Wolf Attack: क्या घातक हमले की फिराक में है भूखा भेड़िया ? | ABP News | Breaking
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश के बहराइच में कहानी अब यही बन चुकी है.. मैन वर्सेज भेड़िया। मौका पाकर आदमखोर भेड़िया रात के अंधेरे में मासूम बच्चों पर अटैक कर रहा है... तो वहीं दूसरी तरफ... अपने बच्चों को बचाने के लिए इंसान हाथ में लाठी लेकर घुप अंधेरे के बीच.. खेतों में भेड़िए को खदेड़ रहा है। मकसद सिर्फ एक है कि किसी भी कीमत पर भेड़िए का आतंक खत्म किया जाए। लेकिन ये इतना आसान नहीं है... भेड़िए के आतंक से जूझने वाले लोग या तो किसान हैं या फिर मजदूर... जो दिन भर चिलचिलाती धूप में मेहनत करते हैं और रात में अपने बच्चों को बचाने के लिए पहरा देते हैं। और इसमें भी मुसीबत ये कि रात में बिजली तक नहीं आती.. गांव वाले टॉर्च के सहारे सर्च ऑपरेशन चलाते हैं... एबीपी न्यूज संवाददाता संजय त्रिपाठी लगातार ग्राउंड जीरो पर मौजूद हैं और आपको दिखा रहे हैं कि कल रात अचानक जब भेड़िया दिखाई दिया तो क्या हुआ था?