Bangladesh Crisis: बांग्लादेश का 'अगस्त' अलार्म ! | Sheikh Hasina
ABP News: बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया है..यहां सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शन के बीच...आज शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि आर्मी चीफ वकार-उज-जमां के अल्टीमेटम के बाद शेख हसीना इसके लिए मजबूर थीं। हालात ऐसे थे कि प्रदर्शनकारी...प्रधानमंत्री आवास तक पहुंच चुके थे...इस्तीफा देने के बाद...शेख हसीना को बांग्लादेश छोड़ना पड़ा। अगस्त का ये महीना शेख हसीना परिवार के लिए पहले भी भारी रहा है। 1975 में इसी महीने में उनके पिता शेख मुजीबुर्रहमान सहित पूरे परिवार को ढाका में ..कत्ल कर दिया गया था। ...अब देश छोड़ने के बाद...शेख हसीना...ढाका से सीधे भारत पहुंचीं हैं। उनका विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ। जहां एनएसए अजित डोभाल उनसे मुलाकात कर चुके हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर..बांग्लादेश से जुड़े अपडेट के बारे में...प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर उन्हें ब्रीफ कर चुके है। अभी भारत में मौजूद शेख हसीना आगे किस देश में शरण लेंगी...इस पर सस्पेंस है। लेकिन बांग्लादेश में लोकतंत्र फिर खतरे में दिख रहा है। वहां पीएम आवास से लेकर संसद भवन तक में प्रदर्शनकारी घुस गए।