Bharat Ki Baat: आस्था का स्नान, सुरक्षा पर घमासान | Maha Kumbh Mela 2025 l CM Yogi | Sangam
महाकुंभ में मुस्लिमों की मौजूदगी पर अलग-अलग तरह की राय हैं। कुछ मुस्लिम धर्मगुरु भी कहते हैं कि जहां आस्था नहीं वहां क्यों जाना। लेकिन एक सच ये भी है कि महाकुंभ वो आयोजन है जिससे ना सिर्फ देश और राज्य की अर्थ व्यवस्था को रफ्तार मिलती है बल्कि लाखों गरीबों को रोजी रोटी मिलती है। इसमें वो मुसमलान शामिल होते हैं जो ठेले पर सामान बेचने से लेकर कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं से जुड़ी सेवा में शामिल होते हैं...आपकी स्क्रीन पर मौजूद ये 2025 के महाकुंभ का लोगो है जिसे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जारी किया है...हिंदुस्तान में कुंभ मेले के आयोजन को दुनिया का सबसे बड़ा मेला माना जाता है...जहां करोड़ों लोग गंगा यमुना और सरस्वती के संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए आते हैं...हिंदुओं के सबसे बड़े सांस्कृतिक और धार्मिक मेले में इस बार 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान जताया गया है जो विश्व के कई देशों की आबादी से कई गुना ज्यादा है.