Kolkata Nabanna News: सड़कों पर छिड़ा संग्राम...दीदी के विरुद्ध 'न्याय युद्ध' | Nabanna | TMC Vs BJP
9 अगस्त को रेप और हत्या की वारदात हुई, सीबीआई घटना की कड़ियों को जो़ड़ने में जुटी है और इंसाफ की मांग को लेकर लोग सड़कों पर हैं । बीजेपी ने कल 12 घंटे के कोलकाता बंद का एलान किया है । टीएमसी कह रही है कि कोलकाता में जो हो रहा है वो बीजेपी के किराये के गुंडे कर रहे हैं । बीजेपी कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं । कोलकाता की निर्भया को इंसाफ के लिए भीषण संग्राम..छात्र संगठनों के नबन्ना मार्च पर पुलिस का लाठीचार्ज..पानी की बौछार..आंसू गैस के गोले छोड़े..ममता के इस्तीफे की मांग..कई प्रदर्शनकारी और पुलिसवाले घायल. कोलकाता में कॉलेज स्क्वायर से सचिवालय तक हजारों छात्रों का मार्च। हाथों में तिरंगा लेकर इंसाफ के लिए निकले छात्र संगठन....पुलिस ने खदेड़ा. आक्रोशित छात्रों को रोकने के लिए पुलिस ने बरसाई लाठियां।
सभी शो





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

