Bengal SSC Scam : मंत्री के कैशकांड को लेकर मुश्किल में Mamta Banerjee सरकार | Bharat Ki Baat
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर सोमवार को ईडी (ED) ने कई खुलासे किए. ईडी ने पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) को कोलकाता की विशेष अदालत में पेश किया. कोर्ट में ईडी ने बताया कि हमने दो जगहों पर तलाशी ली है. एक पार्थ चटर्जी के घर में और दूसरी अर्पिता चटर्जी के घर में. ज्वाइंट सेल डीड भी मिली है. इससे पता चलता है कि दोनों संयुक्त रूप से संपत्ति खरीद रहे थे. ईडी ने बताया कि अर्पिता मुखर्जी वित्तीय पैंतरेबाजी के लिए कम से कम 12 शैल कंपनियां चला रही थी. ईडी ने ये भी कहा कि पार्थ चटर्जी ने अपने गिरफ्तारी मेमो पर हस्ताक्षर करने से इनकार किया है. ईडी ने कहा कि मंत्री असहयोग कर रहे हैं. ईडी के कागजात पर हस्ताक्षर नहीं करते हैं और कागज भी फाड़ देते हैं. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में स्कूल नौकरी घोटाला मामले में चल रही जांच के बीच बीजेपी विधायक आशिम सरकार ने एक बार फिर राज्य की सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) पर गाने से हमला कर दिया.