Bharat Ki Baat: ठाकरे परिवार का चुनावी 'सामना'! | Uddhav Thackeray | Raj Thackeray | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
29 Oct 2024 12:04 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News TV | शरद पवार महाराष्ट्र की राजनीति के भीष्म पितामह कहे जाते हैं । परिवार में आधा दर्जन से ज्यादा लोग सक्रिय राजनीति में हैं । शरद पवार ने अपनी विरासत भतीजे अजित पवार को सौंपी थी । जो पिछले साल सत्ता के लिये बागी हो गये । अब अजित पवार असली एनसीपी के मालिक हैं । इस चुनाव में अजित पवार के खिलाफ शरद पवार ने परिवार का दांव खेला है । अजित पवार के भतीजे को ही उनके खिलाफ लड़ा दिया है । आज अजित पवार ने नामांकन भरा है । लेकिन सवाल ये कि विरासत की सियासत को आगे बढ़ाने के लिए शरद पवार ने जिस युगेंद्र को उतारा है वो क्या चाचा को मात दे पाएंगे ।