Bharat Ki Baat: एकनाथ शिंदे ने क्यों छोड़ी सीएम पद की दावेदारी? ये है पीछे की कहानी? | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत की बात में खास बात महाराष्ट्र की करेंगे...जहां कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज महायुति के मुख्यमंत्री का सस्पेंस खत्म कर दिया है...मंगलवार को सुबह 11 बजे शिंदे ने राजभवन जाकर पद से इस्तीफा दिया था...29 घंटे बाद वो आज शाम 4 बजे मीडिया के सामने आए...शिंदे हाव भाव से काफी गंंभीर दिख रहे थे, उनके चेहरे पर चुनाव में जीत जैसी कोई खुशी इस वक्त कैमरों के सामने नहीं थी...अब जरा इन दो तस्वीरों को देखिए...96 घंटे में कैसे एकनाथ शिंदे की पूरी बॉडी लैंग्वेज बदल गई... इन दो तस्वीरों में इसका राज छिपा है...ये तस्वीरें 23 नवंबर की हैं जब महाराष्ट्र में बड़ी जीत मिलने के बाद महायुति में शामिल तीनों दलों के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए थे...इस दौरान एकनाथ शिंदे काफी खुश नजर आ रहे थे...लेकिन आज उनकी ये खुशी जैसे कहीं गायब हो गई...पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक बार भी उनके चेहरे पर 23 तारीख जैसी हंसी नहीं दिखी...