Bharat Ki Baat: Eknath Shinde की भूमिका पर इतना सस्पेंस क्यों? | Mahayuti | BJP | Maharashtra New CM
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन आज सबसे पहले बात महाराष्ट्र की करते हैं...क्योंकि हर दिन इस राज्य में ऐसी सियासी उठापटक चल रही है... जो पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है... 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण की तारीख तय हो चुकी है... सीएम बीजेपी का ही होगा ये भी फाइनल हो चुका है...लेकिन फिर भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या महायुति की तबीयत ठीक है? इस विश्लेषण को विस्तार दें उससे पहले महाराष्ट्र से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट आपको देते हैं...देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे से मिलने पहुंचे हैं...फडणवीस, सीएम के आधिकारिक आवास वर्षा पर मुलाकात के लिए पहुंचे हैं...हमारी पॉलिटिकल एडिटर मेघा प्रसाद के मुताबिक वो शिंदे के स्वास्थ्य का हालचाल जानने और शपथ ग्रहण की तैयारियों पर चर्चा के लिए गए हैं...क्योंकि आज अचानक कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे की तबीयत फिर बिगड़ गई... दोपहर करीब डेढ़ बजे उन्हें ठाणे के जुपिटर अस्पताल में भर्ती करवाया गया...