Maharashtra Elections 2024: BJP दे रही 'एकता' वाला नारा तो मुस्लिम इससे बाहर कैसे? | MVA | Mahayuti
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीजेपी के विज्ञापन ने राजनीति की तपिश बढ़ा दी है और पूरी सियासी बहस टोपी पर सिमट गई है... महाराष्ट्र के कई अखबारों में पहले पन्ने पर छपवाए गए सफेद बैकग्राउंड वाले विज्ञापन के निचले हिस्से में... महायुति की तीनों पार्टियों का चुनाव चिन्ह है... और ऊपर भगवा रंग से लिखा है 'एक हैं तो सेफ हैं'... जब आप विज्ञापन में लिखे शब्द 'एक' को ध्यान से देखेंगे... तो इसमें तकरीबन तीस टोपियां और पगड़ियां हैं... जिन्हें महाराष्ट्र के अलग अलग इलाकों में परंपरागत तौर पर पहना जाता है... हर टोपी और पगड़ी की अपनी एक ऐतिहासिक विरासत है... खास पहचान है। विज्ञापन में जो पगड़ियां दिखती हैं... - उनमें मराठियों की पहचान मानी जाने वाली गांधी टोपी है - तो किसानों की पगड़ी भी है - मराठवाड़ा में पहनी जाने वाली पारंपरिक पगड़ी है - तो कोल्हापुर की पहचान बताने वाली पगड़ी भी है - शिवाजी महाराज का मुकुट है - तो पेशवा की पगड़ी भी है - आदिवासियों की पारंपरिक टोपी है - तो मराठी मानुष के सिर पर सजने वाली पगड़ी भी है।