Rahul Gandhi On Budget 2024: संसद में दिए गए राहुल के भाषण का पूरा विश्लेषण | Nirmala Sitharaman
कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार (29 जुलाई, 2024) को लोकसभा में बजट पर भाषण दिया. राहुल गांधी ने बजट को लेकर सरकार को घेरना शुरू किया और दलित, पिछड़ा वर्ग और गरीब वर्ग का मुद्दा उठाते हुए कहा कि उनके लिए बजट में कुछ नहीं था. बजट को राहुल गांधी ने हलवा बताते हुए कहा कि 20 लोगों ने बजट तैयार किया, जिनमें माइनॉरिटी और पिछड़ा वर्ग के सिर्फ दो ही लोग थे. राहुल गांधी ने भाषण के बीच में वित्त मंत्री निर्मला सीतारण की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप मुस्कुरा रही हैं, लेकिन ये मुस्कुराने की बात नहीं है. राहुल गांधी ने कहा, 20 अफसरों ने हिंदुस्तान का बजट तैयार किया है. मतलब बजट का जो हलवा है उसे बांटने का काम 20 लोगों ने किया है. अब स्पीकर, सर उन 20 लोगों में से 90 पर्सेंट लोगों में से सिर्फ दो हैं. एक माइनॉरिटी, एक ओबीसी और इस फोटो में एक भी नहीं है. 'फोटो में आपने पीछे कर दिया. फोटो में तो आने ही नहीं दिया.'
सभी शो
![PM Modi US Visit: मोदी के विदेश दौरे से किसको दिक्कत? | Congress | Rahul Gandhi | ABP News](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/14/9a4bdeb8e5ee229565bcf8506ae811171739552619868159_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=470)
![#](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/11/320f42c12e04a5e2f5e5ce0a842160881739295684550159_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=470)
![#](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/10/a651dc59b9f0c84fa7ade8fba1618a311739209595797159_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=470)
![#](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
![#](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)