China की Army को पीट-पीटकर भगाने वाले वीडियो का संपूर्ण विश्लेषण : India-China Clash
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 9 दिसंबर को भारत ने चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया...चीन की घुसपैठ की कोशिश को पूरी तरह नाकाम कर दिया...चीन की हालत ऐसी है कि वो खुलकर इस घटना के बारे में बात भी नहीं कर रहा...लेकिन इस घटना को लेकर संसद में हंगामा मचा हुआ है...कांग्रेस समेत विपक्ष की 17 पार्टियों की मांग है कि सरकार इस पर संसद में चर्चा क्यों नहीं कराती...वहीं BJP का कहना है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना को लेकर संसद में सारी बात रख दी है...इसलिए अब चर्चा की ज़रूरत नहीं है..लेकिन सवाल ये है कि राष्ट्रीय सुरक्षा पर राजनीति क्यों हो रही है...जब सरकार कह रही है कि अरुणाचल में एक इंच ज़मीन भी चीन नहीं हड़प पाया तो उस पर विवाद क्यों हो रहा है...सवाल ये भी है कि चीन से तनाव को लेकर राजनीतिक एकजुटता का संदेश क्यों नहीं दिया जा रहा है...आज की हुंकार इन्हीं सवालों के इर्द-गिर्द...