Farmers Protest: किसानों पर एक्शन की 'इनसाइड स्टोरी' | Shambhu Border | Bharat Ki Baat

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबात किसानों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन पर शुरू हुए सियासी कोहराम की करेंगे... क्योंकि देश में हिंदू-मुसलमान पर तो चर्चा बहुत होती है...लेकिन किसानों की बात कोई नहीं करना चाहता...इसलिए भारत की बात में हमने किसानों पर एक्शन को कवर स्टोरी बनाया है...19 मार्च की देर रात हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसानों को हटा दिया गया...पंजाब की भगवंत मान सरकार ने किसानों से बॉर्डर खाली करा लिया...यहां बनाए गए अस्थायी कंक्रीट के निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया...किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंढेर समेत कई किसानों को हिरासत में ले लिया...हरियाणा की बीजेपी सरकार ने भी अपनी तरफ किसानों के अस्थायी ढांचे को तहस-नहस किया...ये सब अचानक और इतनी तेजी से हुआ कि किसी को कुछ समझ नहीं आया...किसानों के प्रति भगवंत मान सरकार के स्टैंड में आए इस 'धरना हटाओ बदलाव' ने सबको हैरान कर दिया...